34 दिन में 8540 KM का बाइक से अकेले सफर, पूर्वोत्तर को जानने का मिला अवसर
नई दिल्ली: 6 सालों में 25 हजार किलोमीटर का सफर तय करके भारत के अनछुए पहलुओं को लोगों के सामने लेकर आने के बाद सातवीं ट्रिप में कुछ बड़ा ही धमाका हुआ. 100 सीसी की टीवीएस स्पोर्टस बाइक से सातवीं बार में 8540 किमी का सफर तय कर डाला, वह भी मात्र 34 दिन में. चूंकि इतने दिन की छुट्टी किसी भी संस्थान में मिलना मुश्किल थी, इसलिए मीडिया की नौकरी को भी कुछ समय के लिए बाय-बाय कहना पड़ा.
![]() |
नगालैंंड की जमीन पर भोपाल से गई बाइक. |
बाइक से सातवीं यात्रा पूर्वोत्तर भारत की थी जो 7 अप्रैल 2022 को भोपाल से शुरू हुई थी और 10 मई को भोपाल में ही खत्म हुई थी. इस दौरान भारत के 14 राज्यों और देश की राजधानी दिल्ली से गुजरना हुआ.
इस यात्रा का निर्णय भी अचानक हुआ था. सिर्फ एक दिन पहले ही प्लान हुआ था कि नॉर्थ ईस्ट की यात्रा करनी है. इस यात्रा को करते ही भारत के सभी 28 राज्यों को कवर करने का सपना पूरा होने वाला था. 10 साल पुरानी 100 सीसी बाइक से पूर्वोत्तर के पहाड़ों में जाना वाकई में अपने आप में चुनौती थी लेकिन उस चुनौती को भी सफलतापूर्वक पूरा किया. इस सफर में कुल 40 हजार रुपये का खर्चा आया, उसमें भी कई लोगों ने आगे बढ़कर मदद की. इस खर्चे में बाइक का पेट्रोल, रहना, खाना, टूरिस्ट प्लेस की टिकट शामिल हैं.
![]() |
मेघालय में झरनों के बीच. |
अब इसी यात्रा को शब्दों में पिरोने का काम शुरू हो रहा है. यह यात्रा 34 दिनों में हुई तो कोशिश है कि इसे 34 ब्लॉग में पूरा लिख दें. इस यात्रा में रोमांच तो है ही, साथ ही यात्रा के बाद जो हुआ, वह भी आम इंसान को समझने की जरूरत है.
Whatsapp : 9827319747